नतीजा / NEET पीजी में 55% कैंडिडेट क्वालिफाई, तमिलनाडु से सबसे ज्यादा; डॉ. शिवकुमार शर्मा टॉपर

एजुकेशन डेस्क. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) ने शुक्रवार को एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा में एडमिशन के लिए सिंगल एंट्रेंस एग्जाम NEET पीजी 2020 (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट्स) के नतीजे जारी किए। 55% कैंडिडेट क्वालिफाई हुए। 5 जनवरी को हुई परीक्षा में 1,60,888 कैंडिडेट शामिल हुए थे, जिसमें 89,549 उम्मीदवार सफल हुए। क्वालिफाई करने वाले सबसे ज्यादा 11,681 कैंडिडेट तमिलनाडु से हैं। दूसरे स्थान पर कर्नाटक (9,792) और तीसरे पायदान पर महाराष्ट्र (8,832) है। डॉ. शिवकुमार शर्मा नंबर 1 पर रहे।


NEET पीजी देशभर के मेडिकल कॉलेजों के पोस्ट ग्रेजुएट (एमडी/एमएस और पीजी डिप्लोमा) कोर्स में एडमिशन के लिए कराई जाती है। इस परीक्षा के लिए सिर्फ वे कैंडिडेट पात्र होते हैं, जिनके पास एमबीबीएस की डिग्री या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त प्रोविजनल एमबीबीएस पास सर्टिफिकेट है। साथ ही एक साल की इंटर्नशिप किया होना भी जरूरी है। 


रिजल्ट एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट www.nbe.edu.in पर देखा जा सकता है। रिजल्ट के बाद अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और योग्यता का आकलन काउंसलिंग और एडमिशन प्रोसेस के दौरान होगा। 


टॉप 10 लिस्ट







































































नामरोल नंबरअंकरैंक
डॉ.शिवकुमार शर्मा 206606919910131
डॉ. राघवेंद्र पंडित206610296610022
डॉ. कार्तिक अग्रवाल206606784310003
डॉ. शोभित गर्ग20660930489884
डॉ. अमन अग्रवाल20660691269835
डॉ. पार्थ ठाकुर--6
डॉ. मनकीरत ढिल्लन20660084139777
डॉ. सना मोहसिन20660930719768
डॉ. शिवम अरोड़ा --9
डॉ. हर्षिल शाह--10

3 फरवरी को जारी होगा स्कोर कार्ड


स्टूडेंट्स के स्कोर कार्ड 3 फरवरी को जारी किए जाएंगे। जनरल कैटेगरी के लिए कटऑफ 366 और अन्य (अनारक्षित पीडब्ल्यूडी कैटेगरी को छोड़कर) के लिए कटऑफ 319 रहा है। वहीं, अनारक्षित पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए 342 मार्क्स है।









































शामिल स्टूडेंटस 160888
जनरल75383
मेल कैंडिडेट्स82955
फीमेल कैंडिडेट्स77920
ट्रांसजेंडर13
अयोग्य कैंडिडेट्स12
ओबीसी57795
एससी20233
एसटी7513