क्लैट 2020 / 29 पन्नों का सैंपल पेपर जारी, रीडिंग हैबिट बढ़ाएं; रजिस्ट्रेशन आज से शुरू

एजुकेशन डेस्क. देश की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (एनएलयू) में एडमिशन के लिए होने वाले कॉमन लॉ एडमिट टेस्ट (क्लैट) में इस बार कई बदलाव किए गए हैं। 31 दिसंबर देर रात क्लैट ने परीक्षा का सिलेबस जारी किया और 1 जनवरी दोपहर को सैंपल पेपर भी रिलीज किया है। 


एक्सपर्ट के मुताबिक, 29 पन्नों का सैंपल पेपर देख समझ में आता है कि इस बार का पेपर पढ़ना बहुत पड़ेगा, ऐसे में वे छात्र जिनकी रीडिंग हैबिट नहीं है, वे कम से कम 2 घंटे प्रति दिन रीडिंग को जरूर दें। इंग्लिश के मुश्किल वर्ड्स को याद करें और इंग्लिश न्यूजपेपर की रीडिंग जारी रखें। क्लैट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई। कैंडिडेट 31 मार्च पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हें। परीक्षा की संभावित तारीख 10 मई है। 


करेंट अफेयर्स: विषय से जुड़ा सब कुछ पता हो
क्लैट एक्सपर्ट हर्ष गंगरानी ने बताया- पेपर पूरी तरह कॉम्प्रिहेंशन आधारित होगा। विषयों का वेटेज भी पिछले सालों से मिलता-जुलता है। जीके और लीगल रीजनिंग का हिस्सा 25-25% रहेगा, लॉजिकल रीजनिंग और इंग्लिश का हिस्सा 20-20% और क्वांटिटेटिव 10% पूछा जाएगा। इंग्लिश में रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन पूछे जाएंगे। करेंट ऑफेयर्स में पैसेज से जुड़े सवाल होंगे, लेकिन सवाल ऐसे होंगे कि आंसर देने के लिए आपको उस घटना या विषय से जुड़ा सबकुछ पता होना जरूरी हो।