आईआईएम कोझिकोड / कैट 2019 का परिणाम जारी, 10 परीक्षार्थियों ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल

एजुकेशन डेस्क. कॉमन एडमिशन टेस्ट 'कैट' 2019 का परिणाम शनिवार को जारी किया गया। परिणाम आईआईएम कोझिकोड ने जारी किया है। 10 परीक्षार्थियों ने पूरे 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। ये छात्र टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से हैं। इनमें से छह आईआईटी और दो एनआईटी के हैं। चार कैंडिडेट महाराष्ट्र के हैं, जबकि बाकी झारखंड, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड के हैं।


10 टॉपर स्टूडेंट्स में से राहुल मांगलिक और सोमांश चोरडिया दोनों दोस्त हैं और आईआईटी बॉम्बे से हैं। राहुल और सोमांस मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोग्राम के स्टूडेंट्स हैं, जहां दिल्ली के रहने वाले राहुल ने 99.99 पर्सेंटाइल हासिल किए तो नागपुर के सोमांश ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं।


परीक्षा में शामिल कैंडिडेट कैट की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। 24 नवंबर 2019 को आयोजित हुई इस परीक्षा में 2 लाख से अधिक कैंडिडेट शामिल हुए थे। कैट 2019 परीक्षा में सफल हुए कैंडिडेट को ही इंटरव्यू में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।


अधिकारियों ने बताया कि पिछले 10 साल के दौरान इस साल परीक्षार्थियों की संख्या सबसे ज्यादा थी। इनमें 1.34 लाख पुरुष, 75 हजार महिला और पांच ट्रांसजेंडर परीक्षार्थी शामिल थे। कैट परीक्षा 24 नवंबर, 2019 को दो सत्रों में आयोजित की गई थी। परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू भी होगा।


ऐसे चेक करें रिजल्ट
कैट की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं
वेबसाइट पर अपने यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करके लॉग-इन करें।
लॉग-इन करने के बाद कैंडिडेट अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
इसकी हार्ड कॉपी रख सकते हैं।


29 नवंबर को जारी हुई थी आंसर-की
इडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोझिकोड ने 29 नवंबर 2019 को कैट 2019 की आंसर-की जारी की थी। इसके लिए आईआईएम की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in कैंडिडेट्स को अपनी आपत्ति दर्ज करवाने का भी मौका दिया गया था।